रतनपुर- आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखराम द्वारा प्राथमिक शाला लखराम में इको फ्रेंडली हर्बल बीज युक्त गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है।डॉ रश्मि जितपुरे ने बताया कि हर्बल बीज युक्त गणेश की प्रतिमा द्वारा बच्चों में उनकी क्रिएटिविटी व प्रकृति से संपर्क बनाना है इको फ्रेंडली गणेश बनाने से पर्यावरण संरक्षण होता है मिट्टी की उर्वरता समाप्त नहीं होती व हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता हैं।।मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती रश्मि चौहान और ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा दिया गया । पाठक सोनू सूर्यवंशी ने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह की एक्टिविटीज को करवाना प्रोत्साहित किया डॉक्टर रेखा जग्गा द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा वर्षा ऋतु में स्वयं के देखभाल किस तरह से की जाए इसकी जानकारी दी गई । डॉ श्वेता मार्को द्वारा योग के बारे में बताया गया। बच्चों की संख्या कल 110 रही। इस शिविर को सफल बनाने में प्रधान पाठक,तिवारी, औषधालयीन कर्मचारी गण ऋतु बर्मन, खिलेश्वर प्रसाद, अनिल केवट का सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़कर भाग लिया और सभी ने इसका लाभ उठाया। यह शिविर डॉ रश्मि जितपुरे द्वारा संपन्न कराया गया।