कोरिया
एआईजी ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय संजय शर्मा ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कोरिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर जमद्वारी घाट शिव मंदिर के पास नदी पर बने पुल और खरवत चौक का निरीक्षण करते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों पर अभियांत्रिकी सुधार की आवश्यकता बताई। पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों को रोकने के लिए सड़क किनारे मजबूत कांक्रीट की दीवार बनाने और सड़क के पास झुके पेड़ों की कटाई की बात कही। इसके साथ ही शिव मंदिर के पास पुल पर एक और लेयर डामर की परत लगाने की आवश्यकता जताई। खरवत चौक में पिछले तीन वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के आधार पर इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया। यहां अवैध अतिक्रमण हटाने, बड़ा साइन बोर्ड, कैट आई, और हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट के आसपास के गांवों, जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, हॉट बाजारों, और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। इस दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने हेतु प्रवर्तन कार्यवाही में वृद्धि की बात भी कही गई। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर ने ट्रामा सेंटर और इंटरसेप्टर वाहन की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पर एआईजी ट्रैफिक ने बताया कि अगले महीने इंटरसेप्टर वाहन खरीदा जाएगा और ट्रामा सेंटर के लिए प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और कोरिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर सुधारात्मक उपाय किए गए। इस निरीक्षण के दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।