संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद का शिकायत में नाम जोड़ पद नाम दुष्प्रचारित करने,दबाव बनाने का हुआ पटाक्षेप
रायपुर सेवानिवृत्त परिवहन अधिकारी से अनेक अपराधों में लिप्त सुंदर नगर रायपुर के हिस्ट्रीशीटर अश्वनी डड़सेना और उसके गिरोह के लोगों ने रिटायर्ड अधिकारी की संपत्ति हड़पने के लिए नौकरी लगाने के एवज में पैसे लेने व सहायक आदिवासी आयुक्त गरियाबंद नवीन कुमार भगत के नाम का भी दुरुपयोग कर राजधानी के गोलबाजार थाने में सुनियोजित ढंग से षड्यंत्र कर शिकायत कर दी। जब अपने ऊपर एवं परिवार पर लंबे समय से जालसाजी पूर्वक पैसे के लेनदेन कर नौकरी दिलाने के हवाले गोलबाजार थाने में शिकायत की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सेवानिवृत्त परिवहन अधिकारी को हुई तब पूरे मामले में डीडी नगर थाने पहुंच शिकायत दी।
पीड़ित पक्ष सेवानिवृत्त परिवहन अधिकारी शीतल ध्रुव ने अपनी शिकायत में बताया कि लंबे समय तक मेरी जमीनों को हड़पने के लिए अश्वनी डड़सेना और उसके लोगों द्वारा अपने परिवार के कुछ लोगों को विवाह अड़चन के कारण अस्थायी अथवा स्थायी सरकारी नौकरी के मिन्नत की गई। मगर मुलाकात के बहाने एवं अपने षड्यंत्र अनुसार साजिशकर्ता अश्वनी डड़सेना एवं उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा पैसे का लेनदेन कर पेट्रोल से जलाने, गोली मार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाया गया। लंबे समय तक रिटायर्ड आरटीओ एवं पुत्र,पुत्रियों द्वारा जब अपने ऊपर साजिश का आभास हुआ तब तक अश्वनी डड़सेना व साजिशकर्ता लोगों द्वारा राजधानी के गोलबाजार थाने झूठी शिकायत दर्ज करा सोशल मीडिया एवं कथित पोर्टलों में संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद नवीन भगत के फेसबुक अकॉउंट से फ़ोटो चुरा एक नई कहानी दुष्प्रचारित किया जा रहा है।
मालूम हो हिस्ट्रीशीटर अश्विनी डड़सेना के विरूद्ध विभिन्न गंभीर अपराधों में अमलेश्वर एवं राजधानी रायपुर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है।इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद नवीन भगत से मोबाइल में संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मैं अश्विनी डड़सेना को नही जानता जिस भी प्रकार की शिकायत अथवा दुष्प्रचारित का प्रयास हो वह सब प्रायोजित है।इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद नवीन भगत ने बताया कि शीतल ध्रुव ने कहा था कि कभी कलेक्टर दर पर कोई काम होगा तो बताएंगे ऐसा निवेदन किया गया था मगर बाद में सुनियोजित ढंग से मेरे फेसबुक एकाउंट का दुरुपयोग कर साजिशकर्ता एवं कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचारित करने का प्रयास किया गया पूरा मामला मेरे संज्ञान में है शीघ्र ही इन गिरोह का बड़ा खुलासा पुलिस अपने जांच के बाद करेगी।