खंडवा। जिला मुख्यालय पर सोमवार को एक दंपती ने अपने विभाग के आला अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दंपती को लंबे समय से नियमित किए जाने का आश्वासन मिल रहा था।
पति सुंदरलाल पुआरे और पत्नी रश्मि पुआरे लंबे समय से खुद को नियमित करने की मांग को लेकर ऑफिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन सोमवार को उन्होंने सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी और टीआई बीएस मंडलोई के सामने ही सल्फास खा लिया।
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनसे बचते हुए भागकर सल्फास की गोलियां निगल ली। इस दौरान दोनों पति-पत्नी बिलख-बिलख कर रो भी रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियां निगलने के बाद पत्नी रश्मि पुआरे मूर्छित हो गई। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाकी कर्मचारियों को किया मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा।