Home समाचार करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली, PHE के सब इंजीनियर के यहां लोकायुक्त...

करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली, PHE के सब इंजीनियर के यहां लोकायुक्त का छापा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छिंदवाड़ा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल शाखा में पदस्थ सब इंजीनियर प्रदीप तिवारी के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्रारंभिक जानकारी में सब इंजीनियर के यहां करोड़ों की अघोषित सम्पत्ति मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक सब इंजीनियर प्रदीप तिवारी वर्तमान में सिवनी में पदस्थ हैं। लेकिन वे पहले छिंदवाड़ा में रह चुके हैं। जबलपुर लोकायुक्त एसपी की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने सुबह तिवारी के छिंदवाड़ा के राजपाल चौक स्थित निवास और सिवनी स्थित ठिकानों पर छापा मारा। आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की। लोकायुक्त के मुताबिक तिवारी के खिलाफ लंबे समय से शिकातय मिल रही थी और इसकी तस्दीक भी की जा रही थी। तिवारी के पास से काफी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा हिसाब लिखी कई डायरियां भी मिली हैं। आशंका है कि इन डायरियों की जांच और छानबीन के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि डायरियो में सहयोगी और नेताओं के नाम हैं।

फिलहाल लोकायुक्त एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है और इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here