Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सी-विजिल एप पर आईं 100 शिकायतें

छत्तीसगढ़ : सी-विजिल एप पर आईं 100 शिकायतें




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


रायपुर।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 18 मार्च से अभी तक सी-विजिल एप पर कुल 100 शिकायतें आईं हैं। इन पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। 36 पर आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है, 45 रद कर दी गई हैं, क्योंकि वे बिना प्रमाण की थीं या अपूर्ण जानकारी वाली थी। एक पर निराकरण की कार्रवाई जारी है। सबसे अधिक बिना अनुमति के बैनर-पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं। सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक बस्तर से 15 शिकायतें हैं। इसके बाद कबीरधाम 12 और रायपुर से 11 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस एप्लीकेशन में नया फीचर भी जोड़ा गया है। अब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सकते हैं। साथ ही इस पर कोई सुझाव हो तो वह भी दर्ज किया जा सकता है। विभागीय जानकारी के मुताबिक शिकायतों में प्रत्याशी समर्थकों द्वारा वस्तु वितरण, अनाधिकृत तौर पर बैनर-पोस्टर लगाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों के आधार पर निगरानी दल द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है।