Home समाचार Loksabha Election 2019 : कांग्रेस के 687 पेज और पाक सेना के...

Loksabha Election 2019 : कांग्रेस के 687 पेज और पाक सेना के फर्जी खातों को फेसबुक ने हटाया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल से होने जा रहे हैं। इस चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है जबकि दूसरे और उसके आगे के चरणों के लिए भी तैयारी जोरों पर हैं। इस बीच चुनावों से ठीक पहले सोशल साइट फेसबुक ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। फेसबुक का कहना है कि उसने कांग्रेस के संबंधित 687 पेज और अकाउंट को हटा दिया है।

इसके अलावा पाकिस्तान से भारत के खिलाफ चलने वाले 103 फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों को भी हटा दिया गया है। फेसबुक ने कहा कि ये खाते पाकिस्तानी सेना की पब्लिसिटी डिवीजन आईएसपीआर या खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले लोगों से जुड़े हुए थे।

फेसबुक के साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने कहा कि भारत के प्रमुख विपक्षी दल इंडियन नेशनल कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट या आईटी सेल से जुड़े लगभग 687 पेज और अकाउंट्स को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन खातों को फर्जी खातों का एक नेटवर्क बनाने और अपनी पहचान छिपाने के लिए हटाया गया है। कंपनी के ऑटोमेटेड सिस्टम से इनकी पहचान हुई थी।

फेसबुक ने कहा कि कांग्रेस आईटी सेल के उसने 138 पेज और 549 व्यक्तिगत खाते अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। इनमें से एक या अधिक पृष्ठों के साथ लगभग 206,000 यूजर्स जुड़े थे। फेसबुक पर विज्ञापन के लिए इन खातों और पेजों से करीब 39,000 डॉलर का खर्च किया गया था, जिनका भुगतान भारतीय रुपए में किया गया था। फेसबुक की जांच के अनुसार, पहला विज्ञापन अगस्त 2014 में चला था और सबसे हालिया विज्ञापन मार्च 2019 में चला।

भारत के खिलाफ जहर घोल रहा था पाकिस्तान

फेसबुक के साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य स्थापना के व्यक्ति फर्जी एकाउंट बनाकर ‘मिलिट्री फैन पेजेस’, ‘जनरल पाकिस्तानी इंटेरेस्ट पेजेस’, कश्मीर कम्युनिटी पेजेस और ‘न्यूज पेजेस’ को संचालित करते थे।

वे अक्सर स्थानीय और राजनीतिक समाचारों के बारे में पोस्ट करते हैं, जिसमें भारत सरकार, राजनेताओं और सेना जैसे विषय शामिल होते हैं। हालांकि, इन पेजों और खातों के पीछे के लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी। मगर, फेसबुक ने कहा कि इसकी जांच में एक पाकिस्तानी सैन्य लिंक मिला है, जिसमें आईएसपीआर कर्मचारियों के वास्तविक खातों और उनके द्वारा बनाए गए नकली खातों का एक नेटवर्क है।

इनमें से अधिकांश उल्लंघन पिछले महीने में हुआ, जब भारत और पाकिस्तान के बीच जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा पुलवामा में किए गए हमले के बाद तनाव फैल गया था। उस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवान शहीद हो गए थे।

इस व्यवहार में शामिल पाकिस्तान आधारित पृष्ठों में “हलका फुल्का”, “कश्मीरियों के लिए कश्मीर”, “पाकिस्तान सेना – सर्वश्रेष्ठ” और “पेंटर पैलेट” नाम का एक पृष्ठ शामिल था, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान से संबंधित कंटेंट था। बताते चलें कि पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद विंग कमांडर का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान में गिर गया था।

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में भारतीय कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर को रिहा करना पड़ा था। फेसबुक ने कहा कि उसने 24 पेज, 57 इंडिविजुअल अकाउंट, 7 ग्रुप और 15 इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाया है।

लगभग 28 लाख खातों ने इन पेजेस में से एक या अधिक को फॉलो किया था, जबकि करीब 4,700 खाते इन समूहों में ज्वाइन हो गए थे। वहीं, करीब 1,050 यूजर्स ने इनमें से एक या अधिक इंस्टाग्राम खातों को फॉलो किया था। फेसबुक कहा कि इन ये खातों और पेजेस ने अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों पर 1,100 डॉलर खर्च किए थे, जिनका भुगतान अमेरिकी डॉलर और पाकिस्तानी रुपये में किया गया था।