बिलासपुर हाईकोर्ट में अब ई गेट पास के माध्यम से एंट्री शुरु हो गयी है। हाईकोर्ट भवन में अंदर जाने के लिये अब घर बैठे ही ई गेट पास तैयार किया जा सकेगा। इस सुविधा से हाईकोर्ट में लंबी कतार से पक्षकारों एवं अन्य आगंतुकों को राहत मिल पाएगी। अब तक हाईकोर्ट भवन में अंदर जाने के लिये गेट पर सुरक्षाकर्मी मैन्युल गेट पास जारी करते थे। जिसके लिये बहुत लंबी लाईन लगती थी। लेकिन ई गेट पास की सुविधा से लोगों को राहत मिल रही है। यदि आप भी अपने मुकदमें या अन्य किसी सिलसिले से हाईकोर्ट जा रहे हैं तो आप अपने कंप्यूटर अथवा मोबाईल के माध्यम से ही ई गेट पास जनरेट कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले http://highcourt.cg.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही होम पेज पर ई गेट पास की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद पहली बार यूजर को रजिस्टर करना होगा। जिसमें उसे अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रियेट करना होगा। इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि भरकर सबमिट बटन दबाना है। इसके बाद उपयोगकर्ता के मोबाईल पर एक यूनिक नंबर का मैसेज आएगा। ये यूनिक नंबर हाईकोर्ट भवन के द्वार पर बैठे कर्मी को बताना होगा। वहां बैठे कर्मी द्वारा उस यूनिक नंबर को कंप्यूटर पर डाला जाएगा, फिर आपकी वेबकैम के माध्यम से फोटो भी अपलोड की जायेगी। इसके बाद आपको फोटो सहित ईगेट पास का प्रिंट निकाल कर दे दिया जाएगा। जो आपके लिये गेट पास का कार्य करेगा। एक बार रजिस्टर कर लेने के बाद वही यूजर आई डी और पासवर्ड के माध्यम से आगे भी ई गेट पास जनरेट हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार के गेट पास की आवश्यक नहीं होती है सिर्फ हाईकोर्ट भवन में आने वाले आगंतुकों के लिये गेट पास की जरूरत होती है जिसे अब घर बैठे बनाया जा सकता है।