Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान, दी उग्र...

गरियाबंद में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है. जिले के मैनपुर और देवभोग विकासखंड में लोग बिजली की लगातार कटौती और लो वोल्टेज से परेशान हो गए हैं. वहीं मामले में ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.

इसी क्रम में बीते शानिवार को करीब 6 गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मैनपुर बिजली कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कटौती से उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लो वोल्टेज और बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के दूसरे काम खासे प्रभावित हो रहे हैं.

ग्रामीणों की मानें तो बिजली की समस्या लंबे समय से उनके गांव में बनी हुई है. संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण थोड़े शांत जरूर हुए, लेकिन जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.