Home समाचार दुकानों पर नहीं मिल रहा है मशहूर शरबत रूह अफज़ा! जानें वजह

दुकानों पर नहीं मिल रहा है मशहूर शरबत रूह अफज़ा! जानें वजह


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

गर्मियों में हर घर में रहने वाला मशहूर कोल्ड ड्रिंक रूह अफज़ा बाजार से गायब हो गया है. बाजार में अटकलें हैं कि इसे बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच अनबन की वजह से रूह अफज़ा के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि कंपनी का कुछ और ही कहना है. वर्षों से रूह अफज़ा गर्मियों में हमारा पसंदीदा पेय रहा है. मगर इस बार जब लोग बाजार में रूह अफज़ा खरीदने पहुंच रहे हैं तो उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है. खुद दुकानदार रूह अफज़ा के स्टॉक पर कंपनी की तरफ से ही नहीं आ पाने की बात मान रहे हैं.
1906 में हकीम हाफिज अब्दुल माजिद ने रूह अफज़ा का उत्पादन शुरू किया था. अब इसकी कमान उनके पोतों के हाथ में है. भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश भी काफी लोकप्रिय है रूह अफज़ा. खबर ये आ रही थी कि संपत्ति विवाद की वजह से रूह अफज़ा का प्रोडक्शन रुक गया. हालांकि कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि प्रोडक्शन बंद करना पड़ा और यह जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा. कंपनी ने मालिकों में किसी के विवाद से भी इनकार किया.