Home समाचार दीमक से छुटकारा दिला देता है नमक, जानें कुछ ऐसे ही 12...

दीमक से छुटकारा दिला देता है नमक, जानें कुछ ऐसे ही 12 आसान तरीकों के बारे में




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आपको बता दें कि दीमक का पता आसानी से नहीं चलता है। इसलिए हमेशा ध्यान में रखें कि जहां भी लकड़ी का पाउडर दिखाई दे तो आप समझ जाएं कि वहां दीमक लग चुकी है।

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे नमक या कुछ और तरीकों के जरिए आप दीमक की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

सर्वप्रथम फर्नीचर में जहां जहां दीमक दिख रही है वहां वहां नमक डाल दें।

नमक नहीं है तो चिंता न करें, आप लाल मिर्च का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि दीमक को कड़वी स्मेल पसन्द नहीं आती इसलिए करेले का जूस भी आप छिड़क सकते हैं। इससे दीमक मर जाएगी।

आप ऑरेंज ऑयल का स्प्रे भी छिड़क सकते हैं। इससे भी दीमक मर जाती है।

इसके अलावा आप दीमक के बिल पर बोरिक एसिड भी छिड़क सकते हैं।

आपको बता दें कि नीम का पाउडर या नीम का ऑयल भी दीमक को खत्म करने का काम करता है तो इसको भी छिड़क सकते हैं।

इसके अलावा जहां आपको दीमक दिखें वहां आप कार्डबोर्ड कुछ स्ट्रिप्स गीला करके रख दें। दरअसल दीमक इन्हें खाना पसंद करती है। बता दें कि कुछ ही घँटों में जब दीमक इस पर एकत्र हो जाएं तो दीमक को जला दें।

बता दें कि दीमक की दवाइयां छिड़कते समय हमेशा ब्रश या स्प्रे का ही प्रयोग करें।

दीमक लगे फर्नीचर को दो-तीन दिन के लिए फ्रीज़र में रख दें, इससे दीमक मर जाएगी।

जिन दीवारों में छेद या सीलन है उन पर टर्मिनेटर का इस्तेमाल करने से दीमक से बचाव होता है।

जिस फर्नीचर में दीमक लगा हो उसको कुछ घँटों के लिए धूप में रख दें इससे दीमक निकल जाती है।

इसके अलावा घर में हवा की आवाजाही होनी चाहिए क्योंकि दीमक ज्यादातर वहीं होती हैं जहां नमी होती है।