Home समाचार चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम

चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए चीन के दो इंजीनियरों को महंगा पड़ गया। मुखबिर की सूचना पर सौर ऊर्जा प्लांट के अंदर दबिश देकर पुलिस ने दोनों की तस्दीक की और गृह विभाग केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उनके बारे में जानकारी दी।

रीवा एसपी आबिद खान ने दोनों इंजीनियरों को 72 घंटे के अंदर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। दोनों इंजीनियरों पर टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग करने को लेकर 36000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।

पुलिस ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि दोनों इंजीनियर सन युवान व जिंक यू मोशन रोबोट लिमिटेड चाइना के कर्मचारी हैं और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए हैं और सौर ऊर्जा प्लांट में एस इंटरप्राइजेज कंपनी के इंजीनियर आदर्श कुमार के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्हें नोटिस दिया गया है।

दे रहे थे डेमो तभी पुलिस पहुंची

चीन के दोनों इंजीनियर जब सौर ऊर्जा प्लांट में डेमो दे रहे थे तभी गुढ़ पुलिस पहुंच गई। गुढ़ पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सहित आईबी को दी।

अनुबंध पर भी होगी चर्चा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों चीनी इंजीनियर किन शर्तों पर काम कर रहे हैं, यही देखना अभी शेष हैं। वह रीवा के एक होटल में 15 दिन से रुके हैं।

इनका कहना है

दोनों चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही उन पर अर्थदंड भी लगाया गया है। सारी जानकारी गृह विभाग भारत सरकार को भेज दी गई है।

आबिद खान, पुलिस अधीक्षक रीवा।