Home समाचार आंध्रप्रदेश सरकार के तकनीकी सलाहकार थोड़ी देर में हैक करेंगे ईवीएम

आंध्रप्रदेश सरकार के तकनीकी सलाहकार थोड़ी देर में हैक करेंगे ईवीएम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली। अभी देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)की विश्वसनीयता और इससे जुड़े सवाल अब भी लगातार उठ रहे हैं। अभी आंध्रप्रदेश सरकार के तकनीकी सलाहकार हरि प्रसाद वेमुरु बता रहे हैं कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है। हैदराबाद की संस्था द इंस्टीट्यूशन ऑफ  इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स ने मंगलवार शाम 6 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन इन द फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी नाम का ये कार्यक्रम उस्मानिया विश्वविद्यालय में चल रहा है। इस कार्यक्रम में तकनीकी एक्सपर्ट ईवीएम की विश्वसनीयता पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बता दें कि आंध्रप्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में कथित तौर पर गड़बड़ी की खबर आई थी। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले की विस्तृत शिकायत चुनाव आयोग से की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुद को ईवीएम एक्सपर्ट कहने वाले हरि प्रसाद वेमुरु पर कथित रूप से चुनाव आयोग की ईवीएम चुराने का आरोप है। आंध्र प्रदेश में चुनाव के बाद सीएम चंद्रबाबू नायडू हरि प्रसाद वेमुरु के साथ चुनाव के आयोग के पास गए थे और चुनाव आयोग से अपील की थी कि उनकी टीम ईवीएम के तकनीकी मुद्दों पर हरि प्रसाद से बात करे। लेकिन चुनाव आयोग ने हरि प्रसाद के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार करते हुए कहा था कि एक शख्स जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है वो सीएम के साथ प्रतिनिधिमंडल में कैसे शामिल हो सकता है। चुनाव आयोग के जवाब के बाद टीडीपी ने कहा था कि चुनाव आयोग ईवीएम के मुद्दे पर बात करने से इनकार कर रहा है। जबकि हरि प्रसाद ईवीएम के मुद्दे पर बातचीत के कई सेशन में शामिल हो चुके हैं। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि चुनाव आयोग हरि प्रसाद पर सवाल उठाकर ईवीएम मुद्दे पर बात करने से बच रहा है।