Home स्वास्थ एमवे का ओमेगा-3 फैटी एसिड एवं विटामिन डी व सॉफ्ट जैल

एमवे का ओमेगा-3 फैटी एसिड एवं विटामिन डी व सॉफ्ट जैल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देश की अग्रणी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी एमवे इंडिया ने पांच वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन डी की कमी को पूरा करने वाला न्यूट्रिलाइट डीएचए यम्मीज सॉफ्ट जैल बाजार में उतारा है। एमवे इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी संदीप शाह ने मंगलवार को बताया कि न्यूट्रिलाइट डीएचए यम्मीज साफ्ट जैल बच्चों के लिए उनकी पोषण संंबंधी सभी प्रमुख जरूरतों को पूरा करने में कारगर साबित हो सकता है। डीएचए ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक प्रकार है जो बच्चों में सामान्य मस्तिष्क क्रिया और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारु तरीके से संचालित करने में सहायक होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने सहित सामान्य विकास और हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन डी की जरूरत होती है। न्यूटिलाइट डीएचए यम्मीज टैंगी ऑरेंज-साइट्रस लेमन फ्लेवर में उपलब्ध होगा। श्री शाह ने बताया कि उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश की एमवे की प्रतिबद्धता के अनुरूप न्यूट्रिलाइट डीएचए यम्मीज साफ्ट जेल बच्चों के लिए जरूरी आहार की कंपनी की मौजूदा श्रृंखला का एक विस्तार है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूट्रिलाइट डीएचए साफ्ट जैल का स्वाद बच्चों को पसंद आयेगा। वर्ष 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में औसतन समग्र ओमेगा-3 सप्लीमेंट बाजार में 12 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हुई है।

एमवे इंडिया के न्यूट्रीशन एवं वेलनेस कारोबार प्रमुख अजय खन्ना ने कहा कि बच्चों के खाने-पीने में बहुत खामी करने से उनके आहार में ओमेगा-3 और विटामिन डी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। न्यूट्रिलाइट डीएचए यम्मीज को उच्चतम गुणवत्ता वाली पोषण संबंधी खुराक तैयार करने के लिए एमवे की लंबे समय से चली आ रही श्रंखला का लाभ मिला है। कंपनी बाजार में इसे उतारने को लेकर बेहद उत्साहित है और अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं। इसे एमवे डायरेक्ट सेल्स के तहत विशेष रूप से बेचा जाता है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर भी आसानी से आर्डर किया जा सकता है।