Home समाचार दो दशक तक ITC के चीफ रहे वाई सी देवेश्वर का निधन

दो दशक तक ITC के चीफ रहे वाई सी देवेश्वर का निधन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लगभग दो दशक तक दिग्गज कंपनी ITC के चीफ रहे वाई सी देवेश्वर का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वह 72 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं.उनके निधन की वजह का पता नहीं चल सका है.

दो दशक तक कॉरपोरेट चीफ रहने वाले गिने-चुने शख्स में से एक

वाई सी देवेश्वर देश में दो दशकों तक कॉरपोरेट चीफ रहने वाले गिने-चुने शख्स में से एक थे. वह 4 फरवरी, 2017 तक ITC के चेयरमैन और सीईओ रहे. जून, 2018 में ITC ने नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन का उनका कार्यकाल 2020 से बढ़ा कर 2022 तक कर दिया ताकि कंपनी को उनकी सलाह का फायदा मिलता रहे.

ITC को सफल FMCG कंपनी में तब्दील करने का श्रेय

देवेश्वर ने 1968 में ITC ज्वाइन की थी. वह 1996 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव सीईओ बन गए थे. BAT ने जब ITC के अधिग्रहण कोशिश की थी तो थे देवेश्वर की अगुआई में इसे नाकाम कर दिया गया था.

ITC को FMCG कंपनी में बदलने में उनका बड़ा योगदान रहा. सिगरेट और तंबाकू का कारोबार करने वाली कंपनी ITC अब पैकेटबंद फूड से लेकर स्टेशनरी, आटा और कैंडी तक बेचती है.

पद्म भूषण से सम्मानित थे देवेश्वर

2011 मे देवेश्वर को पद्म भूषण से नवाजा गया था. वाई सी देवेश्वर ने आईआईटी दिल्ली और फिर हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की. वह 1984 में आईटीसी के डायरेक्टर बने. फिर 1996 में उन्हें आईटीसी के सीईओ और चेयरमैन बनाया गया. हावर्ड बिजनेस रिव्यू ने उन्हें भारत के बेस्ट सीईओ की लिस्ट में रखा था. देवेश्वर को 2012 में एआईएमए बिजनेस लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

देवेश्वर 1991 से 1994 के बीच एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे. वह भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड में डायरेक्टर रहे थे.