Home समाचार देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप आईपीएस के...

देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप आईपीएस के घर से बरामद!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कार्रवाई करते हुए देश में अब तक सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़े जाने का दावा किया है. ड्रग्स की ये खेप नोएडा में एक आईपीएस के घर में तैयार हो रही थी. पकड़ी गई ड्रग्स स्यूडोएफीड्रीन बताई जा रही है. छापे में 1818 किलो स्यूडोएफीड्रीन पकड़े जाने की बात कही जा रही है. वहीं नकली हेरोइन भी पकड़े जाने की बात कही जा रही है.

नशे की इस फैक्ट्री को नाइजीरियाई नागरिक चला रहे थे. पुलिस की नज़रों से बचने के लिए उन्होंने एक आईपीएस का मकान किराए पर ले रखा था. पुलिस के अनुसार इसकी सप्लाई दक्षिण अफ्रीकी देश में की जाती है. एनसीबी ने ये कार्रवाई आईजीआई एयरपोर्ट से मिली एक सूचना के बाद की थी.

एनसीबी के मुताबिक स्यूडोएफीड्रीन एक केमिकल है, जिसका प्रयोग दवाएं बनाने के लिए होता है. नशे की दुनिया में इसे याबा, आईस और क्रिस्टल मैथ कहते हैं. पूरे देश में इसे बनाने के लिए 2 बड़ी फैक्ट्रियां है. माना जा रहा है कि ये ड्रग्स यहीं से निकला है. इस ड्रग्स की तस्करी ज्यादातर अफ्रीकी देशों में हो रही है.

जिस मकान में ये कारोबार चल रहा था वो एक आईपीएस का बताया जा रहा है. आईपीएस नोएडा से कहीं बाहर तैनात हैं. आईपीएस का कहना है कि उन्होंने ये मकान किराए पर दिया हुआ था. साथ ही रह रहे लोगों ने उन्हें पिछले एक साल से किराया तक नहीं दिया है. बिजली का बिल भी करीब दो लाख रुपये बकाया है.