Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Weather : आग उगल रहा सूरज, पारा आज होगा 45 डिग्री...

Chhattisgarh Weather : आग उगल रहा सूरज, पारा आज होगा 45 डिग्री के पास




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

प्रदेश का तापमान एक बार फिर 45 डिग्री की तरफ बढ़ चला है। बीते 24 घंटे में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद मौसम में आए इस बदलाव पर मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते पारा सिर्फ चढ़ेगा। यानी अच्छी-खासी गर्मी पड़ेगी।

यह भी पूर्वानुमान है कि इस सीजन के अधिकतम तापमान 45 डिग्री का भी रिकॉर्ड टूट सकता है। बिलासपुर का तापमान शुक्रवार को 44.6 डिग्री तक पहुंच गया, रायपुर में 43.8 डिग्री रहा। इस बार मानसून छह दिन देरी से आएगा। स्पष्ट है कि गर्मी बनी रहेगी।

शुक्रवार की सुबह से रायपुर का पारा चढ़ा हुआ था। दोपहर आते-आते एक बार 10 मिनट के लिए ही बदली आई। इसके बाद फिर से चिलचिलाती धूप से लोगों को दो-चार होना पड़ा। दिन भर स्थिति यही रही।

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग शनिवार को लू अलर्ट भी जारी कर सकता है, क्योंकि तापमान 45 डिग्री पहुंचाना या फिर सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक होना पैमाना है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि बीच-बीच में द्रोणिका-चक्रवात के चलते राहत है, मगर इस साल गर्मी बीते वर्ष से अधिक है।

शहरों का तापमान

शहर- गुरुवार

बिलासपुर- 44.0- 44.6

पेंड्रारोड- 39.9- 40.8

अंबिकापुर- 39.6- 40.2

जगदलपुर- 37.6- 39.0

दुर्ग- 43.4- 42.4

राजनांदगांव- 42.6- 42.8

पारा 44 डिग्री पार होने का पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर का तापमान आने वाले 24 घंटे में 44 डिग्री का ग्राफ पार कर जाएगा। पारा 45 डिग्री के नजदीक पहुंचाने का अनुमान है। अभी इस सीजन में 45 डिग्री ही अधिकतम तापमान पहुंच पाया है।