Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक, ड्राइवर की सूझबूझ से टला...

छत्तीसगढ़ : टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर। प्रदेश में सोमवार को ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बिलासपुर से पेंड्रारोड जा रही लोकल ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार  ट्रेन अपनी गति से गंतव्य की ओर जा रही थी तभी चालक को ट्रैक में गड़बड़ी का अहसास हुआ और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ड्राइवर को अंदेशा हुआ की ट्रैक में कही गड़बड़ी है और आंशका सही निकली। आगे ट्रेन का ट्रैक सारबहरा स्टेशन व यार्ड के बीच टूटा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटरी बीच से दो हिस्सों में टूटी हुई थी।

ट्रेन चालक ने अपने अनुभव और सूझबूझ से ट्रेन को टूटे ट्रैक से पहले ही रोक दिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों ने ड्राइवर की सूझबूझ की प्रशंसा की। घटना की जानकारी यात्रियों को मिलने के बाद दहशत में आ गए। इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को मिलने पर हड़कंप मच गया। आनन फानन रेलवे के अधिकारी मुख्यालय बिलासपुर से घटना स्थल पहुंचें और रेलवे ट्रैक के टूटने की जानकारी लेने के साथ बड़ी लापरवाही की विस्तृत जांच के आदेश दिए।