राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर से लेकर गोभी और मुनगा तक के दामों ने लोगों की आंख में पानी ला दिया है. लोगों का मानना है कि महंगी सब्जियों के कारण उनका बजट बिगड़ रहा है. जबकि दुकानदारों का कहना है कि गर्मी की वजह से आवक कम हो गई है और आंधी-पानी से भी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे सब्जी और फलों के भाव बढ़ गए हैं. वहीं सब्जियों के बढ़े दामों के लिए बिचौलियों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. लोग चाहते हैं कि सरकार बिचौलियों को नियंत्रित करे, जिससे किसान और आम आदमी को फायदा मिले.