Home समाचार NEET 2019: AIR-1 पाने वाले नलीन के पास नहीं है स्‍मार्टफोन और...

NEET 2019: AIR-1 पाने वाले नलीन के पास नहीं है स्‍मार्टफोन और Facebook एकाउंट, करते हैं 6 घंटे सेल्‍फ स्‍टडी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

NEET Result 2019: नीट 2019 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. सीकर, राजस्‍थान के डॉक्‍टर माता-पिता के बेटे नलीन खंडेलवाल ने 720 में 701 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्‍त किया है.

नलीन, दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में दाखिला लेना चाहते हैं. नलीन ने AIIMS 2019 परीक्षा में भी हिस्‍सा लिया था. एम्‍स 2019 परीक्षा के नतीजे भी जल्‍द ही जारी होने वाले हैं. हालांकि नलीन ने अब तक MBBS के स्‍ट्रीम का चुनाव अब तक तय नहीं किया है. नलीन खंडेवाल ने जयपुर के एलेन करियर इंस्टिट्यूट से कोचिंग किया.

कोचिंग सेंटर के एकेडमिक हेड आशीष आरोड़ा ने कहा कि नलीन बहुत ही साधारण और थोड़े शर्मिला लड़का है. वह पिछले दो साल से नीट की तैयार कर रहे थे. नलीन ने कक्षा 12वीं में 95.8% अंक हासिल किया है.

डॉक्‍टर हैं माता-पिता

नलीन खंडेलवाल के माता-पिता डॉक्‍टर हैं. पूरा परिवार राजस्‍थान के सीकर जिला में रहता है. नलीन के पिता राकेश खंडेलवाल, बच्‍चों के डॉक्‍टर हैं और वह सीकर में ही अपना प्राइवेट अस्‍पताल चलाते हैं. उनकी मां वनीता खंडेलवाल एक गाइनाकोलोजिस्‍ट हैं. नलीन का बड़ा भाई भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वह जोधपुर के एसएनएमसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है.

NEET में सफल होने का मंत्र
छह घंटे कोचिंग में पढ़ाई करने बाद नलीन दिन में छह से सात घंटे की सेल्‍फ स्‍टडीज करते हैं. नलीन का सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट नहीं है और ना ही उनके पास स्‍मार्टफोन है.

नीट 2019 में ऑल इंडिया पहला रैंक लाने वाले नलीन खंडेलवाल ने बताया कि उम्‍मीदवारों को अपनी तैयारी को लेकर लापरवाह नहीं होना चाहिए और कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए.

नलीन ने बताया कि नीट में सफलता के लिए NCERT किताबें और सिलेबस सबसे महत्‍वपूर्ण. हर विषय के लिए नलीन ने एनसीईआरटी किताब की मदद ली और NCERT सिलेबस का नोट तैयार कर लिया.