भाजपा सांसद और मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को मुंबई ट्रायल कोर्ट से हाई ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देते हुए पेशी से छूट की मांग की थी जबकि दोपहर में उन्हें भोपाल के एमपी नगर में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में देखा गया.
सांसद साध्वी प्रज्ञा शाम के समय भाजपा नेताओं के साथ भोपाल के काजी सैयद मुस्ताक अली नदवी के घर पर भी पहुंची थीं. उन्होंने इस मौके पर काजी को मिठाई और ड्राई फ्रूट्स भी दिए थे. बताया जाता है कि वह रात के समय केयर अस्पताल में भर्ती हुईं और गुरुवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. साध्वी को गुरुवार को मुंबई की ट्रायल कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उन्होंने कोर्ट से पेशी में छूट की मांग कर दी. गौरतलब है कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को हफ्ते में कम से कम एक बार कोर्ट के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए थे. सोमवार को साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट से पूरे हफ्ते कोर्ट में पेश होने की छूट मांगी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी अर्जी नामंजूर कर दी थी.
गुरुवार को अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को पेश होने को कहा था. बताया जाता है कि साध्वी ने अपनी अर्जी के साथ कोई मेडिकल दस्तावेज भी नहीं लगाए थे, जिससे ये बताया जा सकता कि वह अस्पताल में भर्ती हैं.