Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर सीईओ जिला पंचायत ने समूह की...

छत्तीसगढ़ : ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर सीईओ जिला पंचायत ने समूह की महिलाओं को किया प्रोत्साहित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

धमतरी। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) शहरी सफाईकर्ता द्वारा ग्रामीण सफाईकर्ता समूहों के मध्य ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अनुभव की साझेदारी जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. की उपस्थिति में की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने रूर्बन क्लस्टर के 13 ग्राम पंचायतों की महिला समूहों को उनके कार्य व उनके कर्तव्य निष्ठा तथा पूरे ईमानदारी से किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दिये तथा निकट भविष्य में प्रशासन स्तर पर उन्हे सहयोग भी प्रदान किये जाने की बात कही। आगे उन्होंने धमतरी जिला में कचरा प्रबंधन के कार्यों को और अधिक बेहतर तरीके से किये जाने पर जोर दिया गया। ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत कचरा कलेक्शन और शुल्क वसूली पर ध्यान देने महिला समूहों को प्रेरित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता पर कार्य कर रही ग्राम पंचायत मुजगहन,संबलपुर तथा देमार के महिला कार्यकतार्ओं द्वारा किये गये कार्यांे की साझेदारी से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने हर स्तर पर सहयोग करने की बात कही।
नगर निगम धमतरी के स्वच्छता प्रभारी सतीश त्रिपाठी ने रूर्बन क्लस्टर लोहरसी अंतर्गत आने वाले सभी 13 ग्राम पंचायत लोहरसी, मुजगहन, रत्नाबांधा, पोटियाडीह, खरतुली, परसतराई, अजुर्नी, खपरी, भानपुरी, तेलीनसत्ती, देमार, सेहराडबरी, संबलपुर में चल रहे कार्यों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया गया। प्रबंधन शेड में तरह-तरह के कचरा छटाई और उन पर सावधानी पूर्वक कार्य करने की समझाईश महिला समूहों को दी। धमतरी नगर निगम क्षेत्र की सुपर वाईजर के द्वारा अपने अनुभव की साझेदारी ग्रामीण महिलाओं के साथ रखी। स्वच्छता को लेकर पहले से अधिक जागरूकता होने के साथ-साथ समस्त घरों से 20 रुपए की दर से सफाई शुल्क लेने पर जोर दिया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, महिला कार्यकर्ता एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।