Home समाचार वर्ल्ड कप हुआ ‘पानी-पानी’, भारत के अगले दो मैच पर भी सस्पेंस

वर्ल्ड कप हुआ ‘पानी-पानी’, भारत के अगले दो मैच पर भी सस्पेंस

Britain Bangladesh CWC Cricket



IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

इस बार वर्ल्ड कप में बारिश विलेन बन गई है. एक के बाद एक मैच रद्द हो रहे हैं. आने वाले दिनों में लगभग हर मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हों. पाकिस्तान-श्रीलंका, साउथ अफ्रीका- वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. इससे पहले 1992 के वर्ल्ड कप में दो मैच बारिश के चलते रद्द हुए थे. (फोटो-AP)

वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हों. पाकिस्तान-श्रीलंका, साउथ अफ्रीका- वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. इससे पहले 1992 के वर्ल्ड कप में दो मैच बारिश के चलते रद्द हुए थे. 

 नॉटिंघम में 13 जून को इंडिया बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लगातार दो दिनों से नॉटिंघम में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आज होने वाले दोनों टीमों के अभ्यास सत्र को भी रद्द करना पड़ा. मौसम विभाग की माने तो नॉटिंघम में अगले दो दिन बहुत तेज बारिश हो सकती है. जो बुधवार सुबह शुरू होगी और गुरुवार दोपहर तक चलेगी. (फोटो-AP)

नॉटिंघम में 13 जून को इंडिया बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लगातार दो दिनों से नॉटिंघम में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आज होने वाले दोनों टीमों के अभ्यास सत्र को भी रद्द करना पड़ा. मौसम विभाग की माने तो नॉटिंघम में अगले दो दिन बहुत तेज बारिश हो सकती है. जो बुधवार सुबह शुरू होगी और गुरुवार दोपहर तक चलेगी. 

 16 जून को ICC क्रिकेट वर्ल्ड में होने वाला India vs Pakistan मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मैनचेस्टर में 16 तारीख को मौसम विभाग के अनुसार बारिश हो सकती है.  (फोटो-AP)

16 जून को ICC क्रिकेट वर्ल्ड में होने वाला India vs Pakistan मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मैनचेस्टर में 16 तारीख को मौसम विभाग के अनुसार बारिश हो सकती है.  

 मौसम विभाग ने इस हफ्ते पूरे इंग्लैंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके चलते इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

मौसम विभाग ने इस हफ्ते पूरे इंग्लैंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके चलते इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

 बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में रिजर्व दिनों को शामिल करने की मांग की. रोड्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम चांद पर आदमी को भेज सकते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में रिजर्व डे क्यों नहीं हो सकता, जबकि असल में ये लंबा टूर्नामेंट है.'

बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में रिजर्व दिनों को शामिल करने की मांग की. रोड्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम चांद पर आदमी को भेज सकते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में रिजर्व डे क्यों नहीं हो सकता, जबकि असल में ये लंबा टूर्नामेंट है.’