Home राजनीति कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता को भी तैयार नहीं राहुल, एंटनी संभालेंगे...

कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता को भी तैयार नहीं राहुल, एंटनी संभालेंगे जिम्मा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस पार्टी ने संसद सत्र से पहले बुधवार को कोर कमिटी की एक अहम बैठक बुलाई है. पार्टी की अध्यक्षता पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी ने इस बैठक का नेतृत्व करने से भी इनकार कर दिया है. लिहाजा पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. इसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद संगठन में कई बदलावों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस बैठक के एजेंडे में लोकसभा में कांग्रेस के नेता की नियुक्ति और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश का मामला भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल नहीं होने की खबर है. सोनिया और प्रियंका आज रायबरेली दौरे पर हैं.

इसके पहले मंगलवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष के लिए एके एंटनी के नाम पर विचार कर रही है. अभी पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा है, अगर वर्किंग कमिटी के सदस्यों में सहमति हो गई, तो एके एंटनी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. बता दें कि यूपीए सरकार में एके एंटनी रक्षा मंत्री रह चुके हैं.