Home अन्य लंदन में रहने वाला भारत का यह सरदार जी पगड़ी के कलर...

लंदन में रहने वाला भारत का यह सरदार जी पगड़ी के कलर के हिसाब से बदलाता है रोल्स रॉयस कार,कहानी है फिल्मी जाने आप भी !




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लंदन की सरदारजी के पास है इतनी तगड़ी रोल्स रॉयस जिस तरह की पगड़ी पहनता है उसी कलर की रोल्स रॉयस चलाता है।

इंग्लैंड में अक्सर सिखों की पगड़ी का मजाक उड़ाया जाता है लेकिन सिखों के लिए पगड़ी और दाढ़ी हुई की शान होती है उनके लिए गर्व होता है।

एक ऐसा ही मामला हमें देखने को मिला लंदन की एक सरकार जी के साथ जिसकी पगड़ी का अक्सर मजाक उड़ाया एक अंग्रेजी अखबार ने उनकी पगड़ी बैंडेड तक कह दिया था।

बस इसी अपमान का बदला लेने के लिए इस सरदार जी ने उस अखबार को चैलेंज किया कि मैं जिस तरह की पगड़ी पहन लूंगा उसी कलर कि रोल्स रॉयस कार खरीदूंगा।

बस फिर देखते ही देखते इस सरकार ने 1 सप्ताह में 7 तरह की पगड़ी पहनता है पूर्व जिस तरह की पगड़ी पहनता है उसी तरह की रोल्स रॉयस गाड़ी चलाता है।

जब उनकी पगड़ी को अंग्रेज ने बैंडेज कहा था तो उस अपमान का बदला लेने के लिए रूबेन ने ट्वि‍टर पर लि‍खा, ‘हाल ही में कि‍सी ने मेरी टर्बन को ‘बैंडेज’ कहा टर्बन मेरा ताज और मेरा गर्व है।

उन्‍होंने उस अंग्रेज को चैलेंज कि‍या कि‍ वह अपनी टर्बन को अपनी रॉल्‍स रॉयस कारों के साथ मैच करेंगे और वो भी पूरे हफ्ते. अंग्रेज ने शर्त लगाई थी कि‍ रूबेन सिंह अपनी टर्बन को अपनी कार के रंग के समान सात दि‍नों तक नहीं रख सकते, मगर उस अंग्रेज़ का अनुमान पूरी तरह से गलत निकला।