Home समाचार अब एयरोप्लेन में कर सकेंगे खड़े-खड़े सफर, स्टैंडिंग सीट का विचार आया...

अब एयरोप्लेन में कर सकेंगे खड़े-खड़े सफर, स्टैंडिंग सीट का विचार आया सामने




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

एयरोप्लेन में अब ट्रेन और बस की तरह खड़े-खड़े सफर कर पाएंगे। इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने एक्सपो में स्काईराइडर 3.0 नाम से इन सीटों की डिजाइन पेश की है। इस सीट में आर्म रेस्ट और बैक रेस्ट तो है, लेकिन बैठने के लिए छोटी सी जगह दी गई है।

बाजार के दबाव में एयरलाइन कंपनियों को टिकटों की कीमतें कम करनी पड़ रही है। इसी कड़ी में विमानों में स्टैंडिंग सीट का विचार सामने आया है। यानी ट्रेन और बस की तरह आप प्लेन में भी खड़े-खड़े सफर कर पाएंगे। जर्मनी में आयोजित एयरक्राफ्ट एक्सपो में एक कंपनी ने ऐसी सीटों की डिजाइन को पेश किया है। इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने एक्सपो में स्काईराइडर 3.0 नाम से इन सीटों की डिजाइन पेश की है। लांच होते ही सीटों की डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कंपनी का कहना है कि हवाई जहाज में एक लोअर इकॉनामी सेक्शन की शुरुआत की जा सकती है, जिसकी टिकट थोड़ी सस्ती होगी। बता दें कि देश की कई एयरलाइन कंपनियां घाटे में चल रही है। ऐसे में इस सुविधा से एयर लाइन कंपनियां घाटे से उभर सकती है।