Home समाचार रेल में इस आदमी के खाने में हर बार छिपकली निकल आती...

रेल में इस आदमी के खाने में हर बार छिपकली निकल आती थी, अंत में जो बात पता चली उससे सब सन्न रह गए




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

इंडियन रेलवे के खाने के बारे में आपका क्या ख्याल है? ज्यादा अच्छा तो नहीं ही होगा. खुद रेलवे के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. पिछले साल रेलवे में खराब खाने से जुड़ी 7500 शिकायतें आई. रेलवे ने वेंडरों से 1.5 करोड़ रुपये वसूले हैं. रेलवे देश में सबसे ज्यादा लोगों को सफर करवाती है. आदमी को लंबी दूरी तय करनी हो तो सबसे पहले रेलगाड़ी का ही खयाल आता है. लंबे सफर में लगती है भूख. अब हर कोई घर से खाना लेकर ट्रेन में नहीं ही जाता है. तो, ट्रेन में भोजन के लिए रेलवे फूड वेंडरों को लाइसेंस देती है. यात्रीगण इनसे खाना खरीदते हैं. और, खाना ठीक न हो तो रेलवे को शिकायत करते हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे ही एक यात्री हैं 70 वर्षीय सुरेन्दर पाल. ट्रेन में सफर कर रहे थे. भूख लगने पर उन्होंने खरीदी बिरयानी. लेकिन वे अपनी बिरयानी से खुश नहीं थे. उन्होंने रेलवे से शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बिरयानी में छिपकली पाई गई है. कायदे से देखें तो ये शिकायत गंभीर थी. लेकिन जबलपुर के सीनियर डीसीएम वसंत कुमार शर्मा को ये शिकायत पची नहीं. उन्हें खटका हुआ कि इस आदमी को उन्होंने पहले भी देखा है. सेम शिकायत के मामले में.

सुरेंदर पाल ने पहले भी समोसे में छिपकली होेने की शिकायत दर्ज कराई थी. (फोटो: ट्विटर)

उन्होंने मामले की जांच अपने मातहत को सौंप दी. एक वैसी ही पुरानी कंप्लेन करने वाले की फोटो उन्होंने गुंटकल के सीनियर डीसीएम से शेयर की. गुंटकल स्टेशन आंध्रप्रदेश में है. गुंटकल स्टेशन पर जब जांच हुई तो पता चला कि इसी आदमी ने 14 जुलाई को भी एक शिकायत दर्ज कराई थी. रेलवे के समोसे में छिपकली पाए जाने के संबंध में. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि खाने में कोई छिपकली नहीं थी. वह मानसिक बीमारी के इलाज में यूज की जाने वाली मछली थी. पाल ने इस ट्रिक का इस्तेमाल मुफ्त खाने के लिए किया था.

गुंटकल डीआरएम ने ट्विटर पर कहानी शेयर की है-

संयुक्त अभियान में एक झूठे व्यक्ति को पकड़ा गया जो खाने में छिपकली होने का दावा कर रेलवे कैटरिंग से पैसे मांग रहा था. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने यही ट्रिक जबलपुर डिविजन में भी यूज की थी. ऐसे लोगों से सावधान रहें जो रेलवे की छवि खराब करते हैं.