Home व्यापार फाइव स्टार होटलों में होगी चार्ज, आ रही है भारत में बिजली...

फाइव स्टार होटलों में होगी चार्ज, आ रही है भारत में बिजली से चलने वाली धमाकेदार कार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श की योजना मई, 2020 के अंत तक भारत में अपनी बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) कार टाइकैन उतारने की है। इससे पॉर्श भी उन भारतीय कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी जिनके इलेक्ट्रिक वाहन भारत में दौड़ेंगे।

कंपनी ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन का पूरी तरह नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपएसे शुरू होती है। इसके अधिक शक्तिशाली संस्करण मैकन एस की कीमत 85.03 लाख रुपए है।

पॉर्श इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टाइकैन को सितंबर में किसी समय पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह वाहन मई, 2020 के अंत से पहले उतारा जाएगा।

उन्होंने सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही चार्जर पर भी जीएसटी की दर को 18 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। शेट्टी ने कहा कि यह एक स्वागतयोग्य कदम है। यह हमारी विद्युतीकरण की योजना के अनुरूप है।

पॉर्श इंडिया ने अपने ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय पांच सितारा होटलों से करार किया है। शेट्टी ने बताया कि टाइकैन को भी पॉर्श के भारतीय बाजार में बिकने वाले अन्य मॉडलों की तरह आयात किया जाएगा।

पॉर्श के सोमवार को पेश मैकन मॉडल में 252 अश्वशक्ति का 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर का इंजन है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.5 प्रतिशत सेकंड मे पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 227 किलोमीटर प्रतिघंटा है।मैकन एस में 354 अश्वशक्ति का नया वी6 इंजन है।