इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल के दिनों में कई फीचर्स लॉन्च किए हैं जो यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे. इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो फेक न्यूज से बचने और अफवाहों को रोकने का काम करेंगे. कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो वॉट्सऐप यूज करने को सरल बनाएंगे. ये ऐसे फीचर्स हैं जिनके लिए अपडेट जारी किए जा चुके हैं, लेकिन यूजर्सो को चरणों में दिए जाते हैं. यानी अगर इन फीचर्स में से कोई आपको नहीं मिला है, तो जल्द ही मिलेगा.
WhatsApp Frequently Forwarded – इस नए फीचर के तहत अब लोग ये जान सकेंगे की मैसेज लगातार फॉरवर्ड हो रहा है. काफी पहले से वॉट्सऐप में फॉरवर्ड मैसेज पर लेबल की शुरुआत हुई थी. अब तक Single Arrow दिखता है. अब किसी यूजर को पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज मिलेंगे तो यहां Double arrow का आइकॉन दिखेगा. ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को मिलेगा.
फोटो सेंड करने में गलती नहीं होगी – WhatsApp के इस फीचर के तहत अब WhatsApp पर फोटोज भेजते समय यूजर को ये देख पाएंगे कि वो किसे फोटो भेज रहे हैं. इससे पहले ऐसा नहीं था, खास तौर पर यूजर्स को तब ज्यादा दिक्कत होती थी जब किसी ऐसे यूजर्स को फोटो भेज रहे हों जिनकी प्रोफाइल फोटो नहीं है. अब बॉटम राइट में आपको कॉन्टैक्ट का नाम दिखेगा जिसे आप फोटो भेज रहे हैं.
Hide Muted Status – एंड्रॉयड के अपडेट 2.18.183 के तहत यूजर्स को म्यूट किए गए अपडेट्स हाइड करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इससे पहले तक म्यूट किए गए स्टेटस यूजर्स के स्टेटस लिस्ट में सबसे नीचे आते थे. अब ये नहीं दिखेंगे. हालांकि इसके बावजूद आपको इसे देखने का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको हाइड सेक्शन ओपन करना होगा. ये यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.