Home समाचार राष्ट्रपति श्री कोविंद से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य मुलाकात..

राष्ट्रपति श्री कोविंद से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य मुलाकात..

????????????????????????????????????



IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति भवन में सौजन्य मुलाकात की। सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने पर राष्ट्रपति श्री कोविंद के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति को राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ के काष्ठ कलाकारों द्वारा निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमा और बेल मेटल से बनी नंदी भेंट की। राष्ट्रपति श्री कोविंद से राज्यपाल सुश्री उइके की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषयों पर राष्ट्रपति से चर्चा की। सुश्री उइके ने राष्ट्रपति से कहा कि उन पर विश्वास कर जो महती जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका निर्वहन करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी और कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने राज्यपाल सुश्री उइके को संविधान की पुस्तक भेंट स्वरूप दी।