Home समाचार बहन को बचाने के लिए कोठे पर ग्राहक बनकर पहुंचा भाई, नेटवर्किंग...

बहन को बचाने के लिए कोठे पर ग्राहक बनकर पहुंचा भाई, नेटवर्किंग बिजनेस की नौकरी करती थी पीड़िता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अच्छी नौकरी की चाह में एक शख्स के चंगुल में फंसकर एक युवती दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे पर पहुंच गई। युवती को एक शख्स दिल्ली लाया और उसे कोठे पर बेच दिया। वहां उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर युवती का भाई पहले ग्राहक बनकर कोठे पर पहुंचा फिर इसकी शिकायत महिला आयोग और संबंधित थाना पुलिस से की। शिकायत के बाद दिल्ली महिला आयोग और पुलिस ने छापामारी कर युवती को मुक्त कराया। पुलिस ने कोठा संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। 

मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती एक नामी कंपनी में नेटवर्किंग बिजनेस करती थी। इस युवती को एक शख्स बीते 8 जून को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली ले आया। 

यहां आने के बाद उस शख्स ने युवती को जीबी रोड के कोठे पर बेच दिया। युवती के भाई की ओर से 8 अगस्त को की गई शिकायत के बाद दिल्ली महिला आयोग ने कमला मार्केट पुलिस के साथ मिलकर युवती को मुक्त कराया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली महिला आयोग को युवती के भाई ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर उसकी बहन का फोन पहुंच से बाहर हो गया। इसके बाद परिवार ने कोलकाता में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बंगाली शख्स का फोन आया जिसने कहा कि उसकी बहन दिल्ली केजीबी रोड स्थित कोठे पर है। भाई दिल्ली आया और ग्राहक बनकर कोठे पर गया। 

वहां पता चला कि बहन को देह व्यापार में धकेल दिया गया है। इसके बाद उसने आयोग से संपर्क किया और सारी घटना की जानकारी दी। युवती ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। 

उसने उसे एक अन्य शख्स रमजान से मिलवाया। जिसने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसी शख्स ने उसे कोठे पर बेच दिया।