Home समाचार दिल्ली में 100 एकड़ भूमि को कबाड़ियों के कब्जे से कराया मुक्त,...

दिल्ली में 100 एकड़ भूमि को कबाड़ियों के कब्जे से कराया मुक्त, MCD ने भेजे बुल्डोजर…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन द्वारा करीब 100 एकड़ भूमि को कबाड़ियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। इस जमीन पर लंबे अरसे से अतिक्रमण हो रहा था। क्षेत्र के डीएम, एसडीएम, विधायक और निगम पार्षद की संयुक्त प्लानिंग के बाद यह कार्रवाई की गई। बुल्डोजरों के साथ ही सफाई कर्मियों की टीमें इस जमीन पर भेजी गईं। इस मामले में निगम पार्षद ने डिफेंस विभाग पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।

फिलहाल एमसीडी, सिविल डिफेंस और साथ ही निरंकारी समाज के वालंटियर्स द्वारा एक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस जमीन पर पोजीशन नहीं ली गईख्तू तो फिर से अवैध कब्जा हो सकता है। ऐसे में यदि डिफेंस इस जमीन की हिफाजत नहीं करती है तेा इसे दिल्ली सरकार को दे दिया जाना चाहिए। उसके बाद यहां पर दिल्ली सरकार स्थानीय लोगों के लिए कॉलेज या फिर जरूरत के प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है।

मौके पर सफाई अभियान का जायजा लेने के लिए पहुंचे एसडीम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह जमीन लंबे समय से सरकारी महकमों के लिए सर दर्द का कारण बनी हुई थी। फिलहाल खाली करा लिया गया है और जल्द ही यहां पर पौधारोपण भी किया जाएगा। जिससे आसपास के इलाकों में हरियाली और देखने के लिए जगह सुंदर लग सके। साथ ही यहां समय-समय पर सफाई अभियान कराते रहने की भी आवश्यकता है। जिससे यहां पर द्वारा अवैध कब्जा ना हो पाए।