पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते सोमवार को हावड़ा की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जनता से बात करने पहुंचीं। यहां वार्ड 29 में राउंड टैंक पुरानाबस्ती के हालात देखकर वे भड़क गईं। दरअसल यहां 400 लोगों के लिए सिर्फ दो टॉयलेट की सुविधा दी गई थी।
दरअसल ममता एक प्रशासनिक बैठक के लिए जाते हुए रास्ते में पड़े इन इलाकों को देखकर रुकीं। यहां के हालात देखकर उन्होंने शहरी विकास और नगर मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम की क्लास लगा दी। यहां उन्होंने हाकिम उर्फ बॉबी से कहा कि- बॉबी आपके विभाग से क्या कहा गया था…मैंने अपने रास्ते में एक बस्ती में जाकर देखा। 400 लोग और सिर्फ दो टॉयलेट और बाथरूम…क्यों? हम बस्तियों के विकास के लिए पैसा देते हैं। सभासद कौन है? क्या कर रहा है वह? ममता की इस बात पर लंबा सन्नाटा पसर गया। इतने में भीड़ में से कोई बोला- लोकल तृणमूल सभासद जून 2017 से हत्या के आरोप में जेल में है।
इसपर ममता बोलीं- तो सभासद जेल में है किसी केस में, लेकिन म्यूमिस्पलिटी तो यहां है। ये प्रशासन के भीतर है। आप वार्ड्स को क्यों नहीं देखते? मैं आपको आदेश देती हूं कि – 7 दिनों में आपको सभी स्लम में जाना है और उनकी परेशानी खत्म करनी है। और बाथरूम बनाने में दिक्कत क्या है- 6 या कम से कम 8। 400 लोगों के लिए 2 बाथरूम, तुम सोच सकते हो? कैसा हो अगर ऐसी स्थिति तुम्हारे घर पर हो। अगर कानून है तो हम क्यों उपलब्ध न कराएं? हमारी सिविक बॉडी प्रशासक के भीतर आती है। जल्दी से अपना काम करो। ममता इसके बाद दीघा भी पहुंचीं। बता दें कि हावड़ा म्यूनिस्पल कॉर्पोरेशन चुनाव न होने के चलके प्रशासक के अंदर काम कर रहा है।