Home समाचार तीन सप्ताह से बाढ़ में फंसी है मशहूर अभिनेत्री, फोन कर कहा-...

तीन सप्ताह से बाढ़ में फंसी है मशहूर अभिनेत्री, फोन कर कहा- मदद करो, खाने को कुछ नहीं बचा है




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मशहूर मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर (Manju Warrier) और ‌फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन (Sanal Kumar Sasidharan) हिमाचल प्रदेश की बाढ़ में फंस गए हैं. इसकी जानकारी लोगों को तब मिली जब अभिनेत्री ने बीती रात अपने भाई मधु वारियर को फोन किया. मधु के अनुसार उनकी बहन ने बताया उनके साथ फिल्म का क्रू फंसा हुआ है. कुछ दिन पहले मंजू अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आई थी. जानकारी के अनुसार यह जगह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का छत्रु नाम गांव का एक गांव है.प्राकृतिक रूप से बेहद संपन्न इस गांव में कई बार दक्षिण भारतीय फिल्मों की शू‌टिंग के लिए कलाकार आते हैं. लेकिन इस बार मौसम का सही आकलन किए बगैर डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरन अपनी पूरी टीम लेकर यहां आ गए. लेकिन तेज बारिश के बाद हिमाचल में बाढ़ आ गई. इसके बाद अभिनेत्री और फिल्म का क्रू वहीं फंस गए.

खाने का सामान भी हो चुका है खत्म अभिनेत्री के भाई मधु ने बताया, ”उसने कल रात मुझे सेटेलाइट फोन से कॉल किया था. उसने बताया कि वहां उसके साथ करीब 200 लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. इनमें फिल्म के कास्ट एंड क्रू के भी 30 लोग शामिल हैं. उसने बताया कि वह जगह छत्रु है. वह मुझसे मदद मांग रही थी. उसने बताया कि वहां खाने-पीने की चीजें भी खत्म हो चली हैं. उसने कहा कि वहां बचा खाने का सामान शायद एक दिन और चल जाए.

अभिनेत्री के भाई के अनुसार, वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकी. वो बस बार-बार मदद के लिए कह रही थी. यही कोई 15 सेकेंड की कॉल थी. जिसमें ज्यादातर समय वो मदद के लिए ही कहती रही.

अभिनेत्री के भाई मधु वारियर के मुताबिक, फिल्म के क्रू से करीब तीन सप्ताह से सभी तरह के संचार टूट चुके हैं. ये लोग करीब तीन सप्ताह पहले ही शूटिंग के लिए गए थे. लेकिन इनके जाते ही संपर्क होना बंद हो गया. क्योंकि वहां नेटवर्क और इंटरनेट पहले से ही बंद था.

हिमाचल प्रदेश के सीएम को दे दी गई है खबर
अभिनेत्री मंजू वारियर के भाई ने मामले की जानकारी राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को दी. जानकारी के अनुसार मुरलीधरन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सूचना दे दी है.