Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत 20 पर...

छत्तीसगढ़ : चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत 20 पर 5 थानों में धोखाधड़ी का केस…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया सहित 20 लोगों पर जिले के 5 थानों में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जिला कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में संलिप्तता को लेकर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था, इसी में कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि केस सिटी कोतवाली, लालबाग, चिखली, अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ थाने में दर्ज किया गया है। इससे पहले अंबिकापुर में इसी मामले में केस दर्ज किया जा चुका है।

अनमोल इंडिया कंपनी ने रायपुर में एक स्कूल भी खोला था, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह इसके उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उनके साथ महापौर मधुसूदन यादव व पूर्व महापौर नरेश डाकलिया भी अतिथि थे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ संचालक मंडल ने तस्वीरें खिंचवाईं।

इसके बाद चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को रिझाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ खिंचवाई गई तस्वीरों को दिखाया और उनसे कहा गया कि जनप्रतिनिधि कंपनी के स्टार प्रचारक हैं। इसी को आधार बनाकर कोर्ट में पीड़ितों ने याचिका दायर की। महापौर मधुसूदन यादव का कहना है कि मैं अनमोल इंडिया के किसी आयोजन में नहीं गया। शिकायत झूठी है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। 


यह राजनीतिक षड्यंत्र है 
छत्तीसगढ़ की पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड मिलना चाहिए। यह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र है। जांच में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।