Home समाचार 300 सालों में पहली बार देश में ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ...

300 सालों में पहली बार देश में ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ है- नारायण मूर्ति…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देश में आईटी सेक्टर के अगुआ और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति पूर्व में राजनीति को लेकर कई बार बेबाक टिप्पणी कर चुके हैं।

अब उन्होंने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था की तारीफ की है। उनका मानना है कि पिछले 300 साल में पहली बार विकास के लिए अनुकूल माहौल बना है और हम बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, नारायणमूर्ति ने यहां मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कहा कि 300 सालों में पहली बार ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ है, जिससे विश्वास बना है कि हम गरीबी खत्म कर सकते हैं और भारत का बेहतर भविष्य हो सकता है।

अगर हम जमकर प्रयास करें तो गरीब से गरीब बच्चों की आंखों के आंसू पोंछ सकते हैं, जैसा कि महात्मा गांधी चाहते थे। हमारी अर्थव्यवस्था हर साल 6-7 फीसदी बढ़ रही है। भारत, दुनिया में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट सेंटर बन गया है।

हमारा फोरेन एक्सचेंज रिजर्व 400 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। निवेशकों का भरोसा ऐतिहासिक ऊंचाई पर है। विदेश से पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट्स और फोरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हमेशा की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।