घर हो या फिर आपका ऑफिस या फिर आपकी कार को हर जगह फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए। क्योंकि कभी भी कोई भी घटना या फिर हादसा हो सकता है। ऐसे में आप अपनी सेहत को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दें कि फर्स्ट एड वह चिकित्सा मदद है। जो छोटे-मोटे हादसों में डॉक्टरी मदद ज्यादा जल्दी नहीं मिल पाने के कारण एक पीड़ित को दी जाती है। लेकिन इसके लिए यह बात जानना सबसे ज्यादा जरूरी है। कि इसमें से कौन-कौन सी चीजें होती है। यानी कि वह कौन-कौन सी दवाइयां और उपकरण होते है। जो कि इसके अंदर जरूर मौजूद होने चाहिए तो आइए जानते हैं।
पट्टी को चिपकाने वाला टेप
एनेस्थेटिक स्प्रे या लोशन – खुजली वाले चकत्ते के लिए
4 “x 4” साइज की पट्टी
2 “, 3″, और 4 ” साइज की ऐस बैंडेज
चिपकने वाली पट्टियाँ
डीफेनहाइड्रामाइन (बेनाड्रील)
एग्जाम ग्लव्स
पॉलीस्पोरिन एंटीबायोटिक
नोनाधेसिव पैड
सीपीआर के लिए पॉकेट मास्क
सेफ्टी पिन (बड़े और छोटे)
कैंची