Home मनोरंजन विद्या बालन ने कहा कि रूम में ले गया था डायरेक्टर और...

विद्या बालन ने कहा कि रूम में ले गया था डायरेक्टर और फिर…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन (VIdya Balan) ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (South Indian Film Industry) में कार्य करने के दौरान के उस वाकये के बारे में बताया है, जिससे आहत होकर उन्होंने छह महीने तक अपनी शक्ल शीशे में नहीं देखी थी। ये मुद्दा उन दिनों का है जब विद्या बालन साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। तब उन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था। वो अपने माता-पिता के साथ चेन्नई में इस प्रोड्यूसर से उस प्रोड्यूसर के आफिस भटक रही थीं। 

तब बहुत ज्यादा प्रयत्न के बाद उन्हें मलयालम व तमिल फिल्में मिलनी प्रारम्भ हो गईं। लेकिन आकस्मित से उन्हें ज्यादातर फिल्मों से निकाल दिया गया। इसके पीछे एक चौका देने वाला कारण था। असल में विद्या एक कास्टिंग काउच के मुद्दे से गुजरी थीं। वहां घटी घटना के बाद उन्हें ना केवल फिल्मों से निकाल दिया गया बल्कि उनके शरीर पर कई तरह की टिप्पणियां की गईं। 

हर फिल्म से निकाल दिया मुझे, बोले- ये कहां से हीरोइन लगती है

ये सारे खुलासे विद्या बालन ने पिंकविला को दिए गए अपने साक्षात्कार में किए हैं। विद्या बताया कि उनके पास कई सारी फिल्में आ गई थीं। उन्होंने कुछ की शूटिंग भी प्रारम्भ कर दी थी। लेकिन एक दिन एक डायरेक्टर ने बोला कि वो फिल्म के बारे में उनसे बात करता है। विद्या ने बोला कि किसी कॉफी शॉप पर चलते हैं। लेकिन डायरेक्टर बार-बार उनसे रूम में जाने को कह रहा था। 

कुछ समय बाद विद्या बालन ने उसका मिजाज भांप लिया। लेकिन उन्होंने डायरेक्टर को सबक सिखाने की ठानी। वो डायरेक्टर के साथ रूम में चली गईं। लेकिन रूम में जाते वक्त विद्या ने दरवाजों को खुला छोड़ दिया। रूम में जाने के बाद कुछ देर तक डायरेक्टर इधर-उधर की बातें करता रहा। लेकिन समय की नजाकत, विद्या का मिजाज, विद्या की वार्ता का लहजा व खुले दरवाजे को देखते हुए वो खुद ही वहां से भाग खड़ा हुआ। 

लेकिन इसका खामियाजा विद्या को उस फिल्म से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। इसी तरह की कई व घटनाएं तब आकस्मित होने लगीं। विद्या के हाथ में तब करीब 10 से ज्यादा फिल्में थीं। लेकिन ज्यादातर से उन्हें निकाल दिया गया। चेन्नई में रहने के दौरान जब उनके माता-पिता मलयालम व तमिल फिल्म प्रोड्यूसरों से विद्या को बाहर करने का कारण जानने पहुंचे तो उन्होंने विद्या की तस्वीर दिखाते हुए कहा- ये कहां से हीरोइन लगती है।

छह महीने तक विद्या ने नहीं देखी अपनी शक्ल
विद्या बालन बताती हैं, ‘मैं उन लोगों को बहुत ज्यादा लंबे समय तक माफ नहीं कर पाई थी। लेकिन अब मैं उन्हें धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे अपने आप को स्वीकार करने व प्यार करने के लिए वजह दी। ‘ विद्या के अनुसार, ‘कई तमिल प्रोड्यूसरों ने मुझे बदसूरत बोला था। मैंने करीब छह महीने तक खुद को शीशे में नहीं देखा। ‘

असहज करने वाली फिल्म छोड़ने पर भेज दिया था लीगल नोटिस
विद्या बताती हैं, ‘उस वक्त सबकुछ इतना व्यवस्थित नहीं होता था। मुझे फोन पर सम्पर्क कर के फिल्म के बारे में बताया गया। मैंने हामी भर दी। लेकिन जब शूटिंग प्रारम्भ हुई तो मैं असहज हो गई। फिल्म में बेहद अजीब किस्म के ह्यूमर का प्रयोग किया जा रहा है। मैं इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती थी। इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी।लेकिन बाद में उस निर्माता-निर्देशक ने मुझे कानूनी नोटिस भेज दी।