Home विदेश भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी ‘तीसरी आंख’ की निगरानी, हर गतिविधि पर रहेगी...

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी ‘तीसरी आंख’ की निगरानी, हर गतिविधि पर रहेगी नजर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए सीमा की चार चेकपोस्टों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, जो कैमरे पहले से लगाए गए हैं और बंद या फिर खराब हो गए हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की 68 किलोमीटर भारत-नेपाल की सीमा पूरी तरह से खुली हुई है। यहां से बिना रोक-टोक कोई भी आ जा सकता है। इसी के चलते तस्कर से लेकर आतंकी भी इस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व में बढ़नी बॉर्डर से बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े आतंकी पकड़े गए हैं। इसके बाद से ही भारत-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता बढ़ गई है। 

साथ ही, देश के किसी भी हिस्से में आतंकी हमले के बाद सीमा पर अलर्ट जारी करते हुए विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है। एसपी डॉ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने आवागमन वाले व उन रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है, जहां पूर्व में संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं। या उन रास्तों से तस्करी होती है या होने की संभावना बनी रहती है।

शासन का मानना है कि अगर सीसीटीवी कैमरा लग जाएगा तो इस प्रकार की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी और उसके माध्यम से पहचान करके संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।