Home समाचार 5 फीट का जहरीला कोबरा राजघाट के शौचालय बैठा था, सफाई वाले...

5 फीट का जहरीला कोबरा राजघाट के शौचालय बैठा था, सफाई वाले के घुसते ही हुआ ये…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 देश की राजधानी दिल्ली में शौचालय मे कोबरा सांप मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। ये घटना राजघाट के स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) डिपो की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शौचालय के फ्लश टैंक में खतरनाक कोबरा सांप बैठा था। ये घटना शुक्रवार है। शौचालय की सफाई करते वक्त ये कोबरा दिखा। बड़ी मुश्किल के बाद सांप पकड़ा गया।

ड्यूटी पर तैनात डिपो के अधिकारी मुन्नी लाल ने बताया कि यह कोबरा सांप डिपो के शौचालय की सफाई के वक्त दिखा। सूचना मिलने पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने सांप को काबू में किया। बड़ी मुश्किल से सांप को पकड़े जाने के बाद लोगों ने और विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

पांच फुट का था कोबरा

वाइल्ड लाइफ एसओएस के अधिकारी वसीम अकरम के मुताबिक शौचालय से पकड़े गए सांप की लंबाई लगभग 5 फीट है। उन्होंने बताया कि कोबर को विभाग की निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब राजघाट डिपो में खतरनाक जंगली प्राणी नजर आए हो। अधिकारी के मुताबिक पिछले साल डिपो-2 से 10 फुट लंबा कोबरा पकड़ा गया था।

ओडिशा में पार्सल में मिला था कोबरा

गौरतलब है कि कि हाल ही में ओडिशा के एक शख्स को मिले ऑनलाइन ग्रॉसरी की डिलिवरी वाले पार्सल में से कोबरा निकला था। इस घटना का भी एक वीडियो सामने आया था। दरअसल ग्रॉसरी पार्सल को चूहे ने काट कर उसमें छेद कर दिया था, उसी में से कोबरा अंदर घुस गया। जब ग्राहक ने पार्सल खोला तो अंदर से कोबरा निकला जिसे देखकर वह दहशत में आ गया।