Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एक महीने से नजरबंद दोस्त उमर अब्दुल्ला को लेकर चिंतित पूजा बेदी,...

एक महीने से नजरबंद दोस्त उमर अब्दुल्ला को लेकर चिंतित पूजा बेदी, पीएम मोदी, शाह से किया ये सवाल


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 अभिनेत्री पूजा बेदी ने जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त से नजरबंद नेताओं को लेकर चिंता जताई है। बेदी ने ट्वीट कर कहा है कि नेताओं की हिरासत को एक महीने का वक्त हो गया है। सरकार से उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा है कि ये हमेशा तो जारी नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस मामले का कोई हल निकाले ताकि उमर की रिहाई हो सके। पूजा ने ट्वीट करके खासतौर से उमर अब्दुल्ला को लेकर अपनी फिक्र का इजहार करते हुए कहा कि वो मेरे बैचमेट और दोस्त हैं, उनकी रिहाई होनी चाहिए।

पूजा बेदी ने अपने ट्वीट में कहा है, उमर मेरे बैचमेट और फैमिली फ्रेंड हैं। उम्मीद करती हूं कि उनकी रिहाई के लिए सरकार जल्द कोई योजना लाए क्योंकि यह हमेशा जारी नहीं रखा जा सकता है। इसका समाधान तुरंत ही निकाला जाना चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और पीएमओ को भी टैग किया है।

5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, कई मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों समेत हजारों की संख्या में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते हुए दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था।

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद सूबे में तनाव के हालात हैं, ऐसे में ज्यादातर नेता अभी भी नजरबंद ही हैं। नेताओं की रिहाई को लेकर सरकार की ओर से अभी कुछ साफ भी नहीं किया गया है। वहीं घाटी में संचार के भी ज्यादातर साधन मौटे तौर पर बंद हैं। इसी को लेकर पूजा ने ट्वीट किया है और पीएम को टैग करते हुए अपनी परेशानी बताई है।