क्या कभी आपने सुना है कि, कोई इंसान अपने 9 करोड के बंगले को कम कीमत में बेच दे नहीं ना, लेकिन अमेरिका में 100 साल पुराने एक बंगले को 10 डॉलर में बेचने की खबर पिछले साल काफी वायरल हुई थी । हालांकि, इसके साथ एक शर्त भी रखी गई थी कि छह बेडरूम वाला ये बंगला जो भी खरीदेगा, उसे ये बंगला कहीं और शिफ्ट करना पड़ेगा । इस प्रॉपर्टी की ओनर एक रियल स्टेट कंपनी यहां आठ अलग-अलग मकान बनाना चाहती है । दरअसन, ‘प्लीजेंट एवेन्यू’ नाम का ये बंगला न्यूजर्सी के मॉन्टक्लेयर में मौजूद है ।
ये बगंला 3900 स्क्वेयर फुट में बना हुआ है और इस बंगले में 6 बेडरूम, तीन बाथरूम, टेनिस कोर्ट और कैरेज हाउस के साथ बहुत कुछ है। बंगले के आसपास करीब ढाई एकड़ जमीन है । प्रॉपर्टी के लिहाज से जिस मॉन्टक्लेयर इलाके में ये बंगला मौजूद है, वो इतना महंगा है कि यहां के तकरीबन सभी बंगले करोड़ों की कीमत में बिके हैं । प्लीजेंट एवेन्यू भी ऐतिहासिक तौर पर काफी अहम है। ये पहले अफ्रीकी अमेरिकी एथलीट और फुटबॉल टीम के कैप्टन ऑब्रे लेविस का था। लेविस एफबीआई के पहले अश्वेत सदस्य भी थे।
रियल स्टेट एजेंट लॉरेन व्हाइट के मुताबिक, इस बंगले को शिफ्ट करने में हजारों डॉलर तक का खर्च आएगा। हालांकि, सिर्फ यही खर्च नहीं है। इसे शिफ्ट करने में होने वाले नुकसान की मरम्मत और सुधार भी जरूरी है ।