Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एक्टिंग स्कूल में फूट-फूटकर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण, अनुपम खेर ने...

एक्टिंग स्कूल में फूट-फूटकर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण, अनुपम खेर ने बताई वजह




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाप छोड़ जाते हैं। वे ना केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि वे कई स्टार्स को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। इन बड़े स्टार्स में एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। इस बात को कम लोग ही जानते होंगे कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दीपिका पादुकोण अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में तीन महीने अभिनय की बारिकियां सीख चुकी हैं। इससे जुड़ा एक रोचक किस्सा अनुपम खेर ने शेयर किया है।अनुपम खेर 
अनुपम खेर ने शेयर किया दीपिका से जुड़ा एक वाकया

दीपिका पादुकोण को एक्टिंग सिखाने के दौरान का एक किस्सा अनुपम खेर ने बताया। एक समाचार पत्र से बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया, ‘मुझे दीपिका के बारे में एक बात याद है। मेरा स्कूल ज्वाइन करने से पहले दीपिका एक सफल मॉडल थीं। वे सभी चीजों में अच्छी थी, समय की बेहद पाबंद और हर चीज परफेक्शन के साथ करती थी।’

अनुपम खेर 
अनुपम खेर ने दिया था एक टास्क

इस दिग्गज अभिनेता ने बताया, ‘मैंने दीपिका से कहा- तुम यहां कुछ महीनों के लिए ब्रेक नहीं ले सकती हो। मुझे लगा वह हर चीज परफेक्शन के साथ करना चाहती है। मेरा प्वाइंट केवल ये था कि एक्टिंग केवल परफेक्शन नहीं है, इसमें सब चीजें होनी चाहिए।’ वे आगे कहते हैं, ‘एक दिन दीपिका के परफेक्शनिस्ट का रूल तोड़ने के लिए मैंने उसे एक एक्सरसाइज दी। मैंने उनसे कहा कि तुम घर में एक बाई की तरह काम करती हो, इस किरकार में परफेक्शन की जरूरत नहीं है। इस किरदार को पता नहीं था कि नाइक और फोक यानी कांटे का इस्तेमाल कैसे करते हैं।’

दीपिका पादुकोण 
रो पड़ी थी दीपिका- खेर

वे बताते हैं, ‘ये एक्सरसाइज 45 मिनट तक चली। तब तक मुझे ऐसा नहीं लगा था कि उन्हें समझ आ गया है, अचानक दीपिका फूट-फूटकर रोने लगी थी।’ केवल दीपिका पादुकोण ही नहीं, बल्कि वरुण धवन, कीर्ति कुल्हारी, ईशा गुप्ता, अर्जुन कपूर भी अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल अटेंड कर चुके हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने शुरुआत एक अध्यापक के तौर पर की थी।