Home लाइफस्टाइल शनिवार को करें इस आरती से करें बजरंगबली की आराधना, मिलेगा लाभ

शनिवार को करें इस आरती से करें बजरंगबली की आराधना, मिलेगा लाभ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

हिन्दू धर्म की में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित माना जाता हैं। उस दिन उसी देवी या देवता की पूजा करना पुण्यफल दायक रहता हैं। आज शनिवार हैं। तथा आज का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता हैं। आज हनुमान जी की पूजा करने से सनिग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती हैं। इस लिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में हनुमान जी की आरती लेकर आए हैं।

हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की 

आरती कीजै हनुमानलला की, दुष्टदलन रघुनाथ कला की।

जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांपै।

अंजनिपुत्र महा बलदायी, संतन के प्रभु सदा सहाई।

दे बीरा रघुनाथ पठाये, लंका जारि सिया सुधि लाये।

लंका-सो कोट समुद्र-सी खाई, जात पवनसुत बार न लाई।

लंका जारि असुर संहारे, सियारामजी के काज संवारे।

लक्ष्मण मूर्छित परे सकारे, आनि संजीवन प्रान उबारे।

पैठि पताल तोरि जम-कारे, अहिरावन की भुजा उखारे।

बाएं भुजा असुरदल मारे, दहिने भुजा सन्तजन तारे।

सुर नर मुनि आरती उतारे, जय जय जय हनुमान उचारे।

कंचन थार कपूर लौ छाई, आरति करत अंजना माई।

जो हनुमानजी की आरति गावै, बसि बैकुण्ठ परम पद पावै।