Home समाचार चाय श्रमिकों को बोनस देने का फरमान, पढ़िए पूरी खबर

चाय श्रमिकों को बोनस देने का फरमान, पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिला उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटा ने आगामी 20 सितंबर तक चाय श्रमिकों के बोनस का भुगतान करने का निर्देश दिया है। आज यहां जिला उपायुक्त सभागार में चाय बागान प्रबंधन व चाय उत्पादक संस्था एबीटा, नेटा, असम चाय मजदूर संघ, असम चाय कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में कोराटी ने बोनस के शांतिपूर्ण वितरण के लिए बागान प्रबंधन को विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया।

उन्होंनो आगामी 12 सितंबर तक चाय बागानों को अपने बोनस की राशि का निर्धारण कर प्रशासन को अवगत कराने को कहा। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 सितंबर को शाम चार बजे तक बोनस की रकम का भुगतान करने का भी निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक इमदाद अली ने बोनस वितरण के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त डा.जयंत कुमार गोस्वामी, तिताबर के महकमाधिपति आयुष गर्ग व बैंक के अधिकारी मौजूद थे।