Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आगर नदी का जल स्तर बढ़ा, 20 लोगों को सुरक्षित...

छत्तीसगढ़ में आगर नदी का जल स्तर बढ़ा, 20 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मुंगेरी इलाके में अगर नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से यहां कई लोग फंस गए थे। इन लोगों को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने चार परिवार के 20 सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है जो कि नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से फंस गए थे। सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस तेजराम पटेल ने बताया कि आगर नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जहां पर चार परिवार के 20 सदस्य फंस गए थे, मैं खुद भी वहां फंस गया था, लेकिन अब हम सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन में महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बात अगर महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली की करें तो यहां भारी बारिश ने आफत मचा दी है। पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जनजीवन ठप पड़ा है। आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र के नागपुर में मूसलाधार बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के चलते पीएम मोदी ने अपना नागपुर दौरा रद्द कर दिया है। नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने नागपुर और विदर्भ रीजन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर के कई हिस्सों और गुजरात के तटीय इलाकों में बहुत तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन हवाओं की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले मछुआरों से समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।