Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन में बनेंगी आधुनिक सड़कें, नए...

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन में बनेंगी आधुनिक सड़कें, नए पुल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन (Siachen) के आसपास की सड़कों के आधुनिकीकरण और नई सड़कें बनाने की व्यापक योजना पर काम शुरू कर दिया है. सियाचिन में सैनिकों और उपकरणों की आवाजाही में तीव्रता लाने के मकसद से लद्दाख सेक्टर में इस व्यापक योजना पर सीमा सड़क संगठन ने काम शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ‘विजयक’ परियोजना के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पनामिक से सियाचिन आधार शिविर तक और सियाचिन ग्लेशियर की ओर जाने वाली अन्य अंदरूनी सड़कों का निर्माण एवं आधुनिकीकरण कर रहा है.

एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना में नई तकनीक और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि सड़कें प्रतिकूल जलवायु की स्थिति का सामना कर सकें. इस क्षेत्र में पूरे साल मौसम प्रतिकूल बना रहता है. अधिकारी ने बताया कि, ऐसे मौसमी हालात में संचालन तथा निर्माण गतिविधि को जारी रखना आसान नहीं होता है जहां तापमान गर्मी में भी शून्य से 10-15 डिग्री नीचे होता है.

अधिकारियों के अनुसार सामरिक क्षेत्र में विषम परिस्थिति एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद सड़कों की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम जारी रखा गया है. ये सड़कें वाहनों के अनुकूल हैं, जिस पर सैनिक, सामग्री, भारी मशीन, सामरिक रूप से अहम सियाचिन की ओर जा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि बीआरओ सियाचिन बेस पर झूला पुल की जगह एक नये पुल के निर्माण की योजना बना रहा है ताकि सुदूर क्षेत्रों में भारी सामान पहुंचाने में आने वाली किसी भी रूकावट को दूर किया जा सके.