50 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय 11 सितंबर से लागू हो जाएगा। इसकी घोषणा रायपुर रेलवे स्टेशन में 11 सितंबर को सुबह आठ बजे डीआरएम डॉक्टर कौशल किशोर करेंगे। वे अपने अधिकारियों के स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने के लिए जनजागरूकता स्वच्छता अभियान चलाएंगे। बता दें कि मंडल दो अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा अभियान चलाएगा। उक्त सूचना सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर जनसंपर्क विभाग शिव प्रसाद पंवार ने दी।