Home छत्तीसगढ़ लगातार चोरी से महिला परेशान, चोर गिरफ्त से बाहर

लगातार चोरी से महिला परेशान, चोर गिरफ्त से बाहर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उरला थाना क्षेत्र के सांईं नगर निवासी एक महिला के घर में चोर लगातार धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परेशान होकर महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई।

जानकारी के मुताबिक सांईं नगर वार्ड नंबर पांच निवासी रामप्यारी बंजारे पति शिवनंदन (44) ने बताया कि एक कमरे के मकान में उसने घरेलू सामान रखा है। उस कमरे को बंद रखती है। अज्ञात चोर लगातार ताला तोड़कर सामान चुराकर ले जाते हैं। 22 फरवरी की रात में चोरों ने मकान में धावा बोलकर रेंदा, रूसा गुरूमाला गोली टाइल्स, फिटिंग की मशीन, कडर, बांगा बर्तन पार कर दिया था। चोर मकान के छप्पर में लगे सीमेंट शीट को भी तोड दिए थे। घटना की शिकायत थाने में की। बाद में सीमेंट शीट नया लगवाकर दोबरा कमरे में घरेलू सामान रखा। कुछ दिन बाद फिर ताला तोड़कर चोर सामान ले गए। लगातार चोरी होने से महिला काफी डरी और मानसिक रूप से परेशान है।

छात्रा की स्कूटी की डिक्की से मोबाइल पार

खमतराई थानाक्षेत्र के न्यू आनंदनगर भनपुरी निवासी दुर्गा कालेज मौदहापारा में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा वर्मा की स्कूटी की डिक्की खोलकर किसी ने मोबाइल पार कर दिया। दरअसल नेहा सोमवार को कालेज गई थी। छुट्टी होने के बाद जूपिटर क्रमांक सीजी 04 एलएस 8832 की डिक्की में बैग रखा जिसमें मोबाइल था। भनपुरी बाजार आकर बैग चेक किया तो मोबाइल गायब था।

आरटीओ कार्यालय के पास से बाइक पार

भनपुरी बाजार निवासी फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले मोहम्मद जावेद भाटी की बाइक क्रमांक सीजी 04 एमसी 6253 आरटीओ दफ्तर के पास से चोरी चली गई। दरअसल जावेद बाइक को खड़ी कर कांकेर चला गया। वहां से वापस लौटकर देखा तो बाइक गायब थी।

पड़ोसी युवक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

उरला के जागृतिनगर निवासी फल विक्रेता मुकेश यादव के घर सोमवार की आधी रात चोरी करने घुसा पड़ोसी हुलेश सागर रंगे हाथ पकड़ा गया।उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह घर में सोया था।आधी रात में उठा तो हुलेश को दरवाजा के पीछे छिपा देखकर शोर मचाया। बेटा सूरज यादव समेत पड़ोसी अजय, राहुल ने आकर लाइट जलाया तो हुलेश सागर चोरी करने की नीयत से छिपा था। वह दरवाजे की कुंडी सरकाकर भीतर घुसा था।

कार उड़ा ले गए चोर

अशोका रत्न वीआईपी स्टेट निवासी राजीव कुमार सिंह के जीजा वीर भानू सिंह की पार्किंग में खड़ी मारूति जेन कार क्रमांक सीजी 04 एचए 4543 चोरी चली गई। यह कार एक महीने से वहां खड़ी थी। जीजा कोलकाता में रहते है लिहाजा राजीव ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।