Home छत्तीसगढ़ नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी योजना में अफसरों की रुचि नहीं

नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी योजना में अफसरों की रुचि नहीं




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अफसरों की रुचिहीनता के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी पाटन विकासखंड के गांवों में फेल होती दिख रही है। ग्राम असोगा में योजना की जमीन पर ही अतिक्रमण हो चुका है और उसे हटाने में अफसर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि बीते 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में विशेष ग्राम सभा में ग्राम असोगा की जमीन को योजना के लिए प्रस्तावित किया गया था। विशेष ग्राम सभा के नौ माह बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने योजना के लिए प्रस्तावित जमीन से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। इसके चलते शासन की महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी असोगा में मूर्त रूप नहीं ले पा रही है।

वर्जन

गोलमोल जवाब दे रहे अधिकारी

तहसीलदार और राजस्व अधिकारी से इस बारे में बात करने पर वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं। इस योजना में अधिकारी ही रुचि नहीं ले रहे हैं।

– सीताराम ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत

करवाता हूं कार्रवाई

प्रस्ताव आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। विभाग से जानकारी लेकर रविवार को उपतहसीलदार को कार्रवाई के लिए भेजता हूं।

– अनुभव प्रसाद, तहसीलदार पाटन

मामले को दिखवाता हूं

इस मामले में काम कहां रुका है, इसे दिखवाता हूं। स्थानीय ग्रामीण भी इस योजना को मूर्त रूप लेता देखना चाहते हैं। जल्द ही कार्रवाई होगी।

– विनय पोयम, एसडीएम पाटन